बाइक सवार युवतियों को टक्कर मारने के बाद फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा ट्रक, 2 युवतियों समेत 3 की मौत

जयपुर. कमिश्नरेट के पास गवर्नमेंट प्रेस चौराहे पर गुरुवार रात करीब 12.30 बजे एक तेज रफ्तार खाली ट्रक ने तीन लोगों की जान ले ली। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक राजू को लोगों ने पीछा करके पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।


जानकारी अनुसार, ट्रक ने पहले बाइक पर जा रही दो युवतियों नेहा और ममता को कुचला। इसमें ममता की मौत हो गई। वहीं नेहा की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के साथ वहीं चौराहे के फुटपाथ पर सो रहे भीलवाड़ा के सुरेश को रौंद दिया, जिसमें उसकी भी जान चली गई। गनीमत रही कि पास सो रही पत्नी और बच्चे सही सलामत हैं। नेहा और ममता पास के सैलून से नौकरी के बाद सीकर रोड स्थित घर लौट रही थीं। दोनों ही मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थीं।